उत्तरकाशी-गणतंत्र दिवस पर धारली आपदा पीड़ित बैठे धरने पर,पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा धरना स्थल पर, डी एम एवं किशोर भट्ट भाजपा नेता के आश्वासन के बाद आपदा पीड़ितों ने समाप्त किया धरना
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय काली कमली धर्मशाला में गणतंत्र दिवस पर धराली गांव के आपदा पीड़ित धरने पर बैठ गए वहीं जैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक लगी तो पूरा प्रशासनिक अमला काली कमली धर्मशाला धरना स्थल पर पहुंच गया इसके साथ ही मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट भी धरना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी एवं किशोर भट्ट ने आपदा पीड़ितों को आश्वासन काफी देर समझा और आपदा पीड़ितों को आश्वासन दिया सभी मांगे 15 दिनों के अंदर पूरी हो जाएगी तो इस बात पर धराली आपदा पीड़ितों ने अपना धरना समाप्त किया जहां आज पूरा देश 77 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है वही धारली आपदा पीड़ित धरने पर बैठ गए धराली आपदा पीड़ितों का कहना है कि आज 7 माह बीत गए हैं लेकिन 5 लाख रुपए के अतिरिक्त उनको अभी तक कोई भी सहायता सरकार की तरफ से नहीं मिली है। हमने 15 दिन का समय शासन प्रशासन को दिया है यदि 15 दिन में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।






No comments:
Post a Comment