संशोधित -उत्तरकाशी-जनपद में आज 6 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,अब जनपद में एक्टिव केस 56 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 23, 2020

संशोधित -उत्तरकाशी-जनपद में आज 6 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,अब जनपद में एक्टिव केस 56

संशोधित-उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी में आज 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 2 लोग पुरोला से और 3 लोग उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय ,कंटेन्मेंट जॉन से और एक ब्यक्ति tute nat पर पॉजिटिव आया है 

अब जनपद में कुल कोरोना  केस 153 और एक्टिव केस 56 और 95 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है 

-:
दो गज दूरी का पालन करें,बिना मास्क पहिने   आवागमन न करें यदि आवश्यक हो तभी घर से निकलें-:

1 comment:

  1. तिलोथ सेरा उत्तरकाशी मुख्यालय में और आस पास के लोगों के द्वारा सामान आदि खरीदने के लिए देर रात तक दुकान खुली होने के कारण भीङ होने से कभी भी हालात बिगङ सकते हैं? सख्त कार्यवाई की आवश्यकता है

    ReplyDelete

1235