उत्तरकाशी-जन-जन की सरकार,जनता के द्वार' अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ, जनभागिता और सुशासन से हो रहा सीधा संवाद
-:घर के ऊपर जा रही विद्युत लाइन की शिकायत पर गंगोत्री विधायक ने एक सप्ताह में लाइन शिफ्ट करने के दिए निर्देश
-:जनता के द्वार पहुँच रही सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ
-:निराश्रित पशुओं के खुले घूमने की शिकायत पर जनपद के विभिन्न आश्रय स्थलों में भेजने के गंगोत्री विधायक ने दिए निर्देश
उत्तरकाशी।। जनपद में पिछले कुछ दिनों से हर प्रत्येक न्याय पंचायत में जन-जन की सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम किए जा रहे हैं कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाभ भी मिल रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के मार्गदर्शन में जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जनता के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड डुंडा के न्याय पंचायत बड़ेथी चुंगी के कन्या हाई स्कूल बड़ेथी में भव्य बहुउद्देशीय शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दायित्वधारी राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की उपस्थिति में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया।
शिविर में कुल 112 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 90 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान बड़ेथी राजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बड़ेथी के अंतर्गत मानसौड अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने से मानसौड अनुसूचित जाति बस्ती हेतु पकोड़ी खंडी नामे तोक से मानसौड ज्ञयाडु तोक तक सोलर लिफ्ट पंपिंग योजना की मांग की जिस पर विधायक सुरेश चौहान व मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने जल संस्थान और लघु डाल के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। स्थानीय लोगों द्वारा निराश्रित पशुओं की समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने निराश्रित पशुओं को जनपद के विभिन्न आश्रय स्थलों में भेजने के निर्देश दिए तथा संख्या अधिक होने पर एक सप्ताह के अंतर्गत अन्य जनपदों में भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जबकि स्थानीय महिलाओं की मांग पर घेरबाड़ व तारबाड़ का प्रस्ताव देने पर विधायक द्वारा कृषि विभाग से कराने का आश्वासन दिया। शिकायतकर्ता रणजीत सिंह निवासी बड़ेथी द्वारा घर के ऊपर से विद्युत लाइन की शिकायत की जिस पर विधायक द्वारा यूपीसीएल के अधिकारियों को एक सप्ताह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत बड़ेथी में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 07 लोगो के आय,जाति,स्थाई, हैसियत प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लक्ष्मी ग्राम संगठन व जगत नाथ ग्राम संगठन खरवा को कुल रू 6.50 लाख के चेक वितरित करते हुए 16 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी, पंचायतीराज विभाग द्वारा 31 लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया। कृषि विभाग द्वारा 45 लोगो को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर कृषि उपकरण वितरित किए तथा उद्यान विभाग द्वारा 15 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्योग विभाग द्वारा 25, समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 लोगो को लाभान्वित किया। महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 03 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित करते हुए 10 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 50, सहकारिता विभाग द्वारा 18 लोगो को लाभान्वित किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 209 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 208 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान द्वारा 05 लोगो को सेविंग, बीमा, ऋण आदि वित्तीय संबंधित जानकारी प्रदान की गई। पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विभाग द्वारा 275 लोगो को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया।
जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान से क्षेत्रवासियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या तहसील नहीं जाना पड़ रहा है। "सरकार खुद हमारे द्वार आई है," यह भाव ग्रामीणों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया। क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान मिल रहा है तथा सभी जरूरी प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जा रहे हैं।इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दायित्वधारी राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, राजेश राणा, अजय लिंगवाल, कविता सेमवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, पीडी अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी यशोदा बिष्ट, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूडा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।














No comments:
Post a Comment