उत्तरकाशी-गौशाला में लगी भीषण आग,अग्निकांड में 6 मवेशियों की जलकर हुई मौत
उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र भेलाटिपरी में आज सुबह करीब 8 बजे ग्राम सिल्ला में शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह के गौशाला में भीषण आग लग गई आग लगने से इस अग्निकांड में 6 पशुओं की जलकर मौत हो गई
पशुओं में 01 भैंस,03 बैल,01 गाय, 01 गाय का बछड़ा कुल- 06 पशुओं की जलने से मृत्यु हो गई गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उक्त अग्निकांड में कोई जन हानि नही हुई हैं। घटनास्थल पर राजस्व उप निरीक्षक एवं पशु चिकित्सा टीम मौजूद हैं।



No comments:
Post a Comment