uttarkashi-गंगोत्री धाम में तापमान माइंनस 0 से भी नीचे फिर भी तपस्वी महात्मा की आस्था अडिग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 3, 2024

uttarkashi-गंगोत्री धाम में तापमान माइंनस 0 से भी नीचे फिर भी तपस्वी महात्मा की आस्था अडिग


uttarkashi-गंगोत्री धाम में तापमान माइंनस 0 डिग्री से भी नीचे फिर भी तपस्वी महात्मा की आस्था अडिग,वीडियो वायरल



उत्तरकाशी।।जनपद के गंगोत्री धाम में बीते रोज भारी बर्फबारी हुई है। जिसके कारण गंगोत्री धाम में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है। इस बीच एक तपस्वी महात्मा की गंगोत्री धाम से दुर्लभ तस्वीर सामने आई है जहां गंगोत्री धाम में गंगा नदी का पानी जमा हुआ है। और जबरदस्त कम्प कम्पाती ठंड पड़ रही है तो वही एक तपस्वी महात्मा कड़ाके की ठंड के बीच भी गंगोत्री धाम में गंगा नदी में जमे हुए पानी से स्नान कर रहे हैं।जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है सही कहते हैं अगर आस्था अडिग हो तो मुश्किलें भी सरल लगती है। इसीलिए तपस्वी महात्मा जहां गंगोत्री धाम में शून्य तापमान से भी नीचे खड़ा रहना मुश्किल है वही तपस्वी महात्मा गंगा नदी के जमें हुए पानी से स्नान कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

1235