uttarkashi-जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुआ हिमपात,भारी बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द
उत्तरकाशी।। जनपद के गंगोत्री, यमुनोत्री,हर्षिल , मां गंगा के मायके मुखबा सहित जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है साथ ही निचले क्षेत्रों में कल शाम से बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड और जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में फैले धुंवे से निजात मिली है। क्योंकि जनपद में लंबे समय से बारिश न होने के कारण सूखे जैसे हालात हो थे जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही यह बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए भी काफी लाभदायक मानी जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों तक जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है जो सटीक साबित हो रही है।
वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 37 से 39 तथा 103 से 124 तक भारी बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित हुआ है।BRO के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे भारी बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है।। NH बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान।। लंमबगांव केदारनाथ मोटर मार्ग चौरंगी खाल किलोमीटर 23 से 33 तक भारी बर्फवारी के कारण अवरुद्ध।।
No comments:
Post a Comment