उत्तरकाशी- विद्युत विभाग का तुगलकी फरमान लॉक डॉउन से बंद पड़े , होटलों के विधुत विभाग ने काटे बिजली के कनेक्शन , होटल व्यवसायियों का कहना कि लॉक डॉउन से ताले लटके है होटलों में कैसे करें बिजली के बिल जमा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 29, 2020

उत्तरकाशी- विद्युत विभाग का तुगलकी फरमान लॉक डॉउन से बंद पड़े , होटलों के विधुत विभाग ने काटे बिजली के कनेक्शन , होटल व्यवसायियों का कहना कि लॉक डॉउन से ताले लटके है होटलों में कैसे करें बिजली के बिल जमा

 उत्तरकाशी- विद्युत विभाग का तुगलकी फरमान लॉक डॉउन से  बंद पड़े , होटलों के विधुत विभाग ने  काटे बिजली के कनेक्शन , होटल व्यवसायियों का कहना  कि लॉक डॉउन से ताले लटके है होटलों में कैसे करें बिजली के बिल जमा 


उत्तरकाशी।।। कोरोना  महामारी के कारण उत्तरकाशी के होटल व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो रखा है और  लॉक डॉउन मार्च माह से  होटलों में ताले लटके हुए  हैं लेकिन उत्तरकाशी विद्युत विभाग की दरियादिली तो देखें विद्युत विभाग ने होटल व्यवसाय पर तुगलकी फरमान जारी कर दिया है और जिन होटलों के बिजली के बिल बकाया है उनके कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिए हैं वही होटल व्यवसायियों का कहना है की विद्युत विभाग ने जिन होटल ब्यवसाइयों  पर मात्र ₹2000 बिजली का बिल भीबकाया है उनके कनेक्शन भी विद्युत विभाग ने काट दिए हैं जबकि मार्च महीने से होटलों में ताले लटके हुए हैं बावजूद इसके विद्युत विभाग  होटलों के बिजली के कनेक्शन काट रहा हैं 


जहां कोरोना काल में सभी के ब्यवसाय  पर असर पड़ा है और सभी का व्यवसाय मंदी की कगार पर है पर बिजली विभाग उत्तरकाशी को  इतनी बड़ी महामारी आने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है इनको तो बस वसूली करनी है   होटल व्यवसायियों का कहना है की जब उत्तराखंड में 2012 13 की आपदा आई थी तो तत्कालीन सरकार ने होटल व्यवसायियों को राहत देते हुए बिजली के बकाया बिलों  को माफ किया था  या फिर जिन पर बिलों की ज्यादा रकम  बाकी थी उन होटल व्यवसायियों के बिलों की वसूली 2016 में की गई थी लेकिन उत्तराखंड सरकार एक और रोजगार देने की बात कर रही है दूसरी ओर व्यवसाय मंदी की कगार पर या बिल्कुल बंद हो रखा है तो बिजली के बिल  जमा न करने पर होटल व्यवसायियों के होटलों के बिजली के कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।


वही होटल  व्यवसायियों का कहना है की व्यवसाय फिर से शुरू होने पर बिजली के बिल तो  जमा करने ही है  लेकिन विधुत विभाग का बिजली के कनेक्शन काटना ठीक नहीं है जबकि इतनी बड़ी महामारी से आम जन परेशान है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235