उत्तरकाशी- सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियां पार्किंग होने से लग जाता है गाड़ियों का जाम पुलिस चालान काटने में व्यस्त जनता जाम से परेशान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 29, 2020

उत्तरकाशी- सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियां पार्किंग होने से लग जाता है गाड़ियों का जाम पुलिस चालान काटने में व्यस्त जनता जाम से परेशान

 उत्तरकाशी- सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियां पार्किंग होने से लग जाता है गाड़ियों का जाम पुलिस चालान काटने में व्यस्त जनता जाम से परेशान



उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी शहर की सड़कों में लोग सड़क के किनारे अनावश्यक गाड़ियां पार्किंग कर देते हैं जिससे गाड़ियों का सड़कों में जाम लग जाता है कभी बस अड्डे में कभी  विश्वनाथ चौक बाडाहाट  में तो कभी तिलोथ सड़क में वही  सड़कों में अनावश्यक गाड़ियां जो पार्किंग रहती है उन पर पुलिस कोई चालान नहीं काटती है हां  तांबाखानी  के पास पुलिस जरूर बिना हेलमेट के बाइक सवार और स्कूटी सवार का चालान  काटती है लेकिन तेज रफ्तार और अनावश्यक नगर की सड़कों के किनारे वाहन पार्किंग करने वालों पर पुलिस  कोई  कार्यवाही  करती हुई नजर नहीं आती है।



 वही जिन जगहों पर अनावश्यक गाड़ियां खड़ी रहती है और जाम लग जाता है वहां पर भी  पुलिस का कोई सिपाही तैनात नहीं रहता है जिससे जाम के कारण आम लोगों को गाड़ियों के जाम से परेशानियां उठानी पड़ती  है   सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियों को पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस को उचित कार्यवाही करनी चाहिए , और जिन जगहों पर गाड़ियों का ज्यादा जाम लगता है वहां पर पुलिस के सिपाही तैनात होने चाहिए।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235