उत्तरकाशी-पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सख्त सजा की मांग को लेकर मायके पक्ष वालों ने जिला अस्पताल में किया प्रदर्शन ,घटना से क्षेत्र में सनसनी
-: मार्च 2025 में अभियुक्त विष्णु चौहान पर थाना मनेरी में शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मार पिटाई के मामले है मुकदमा दर्ज
 |
|
उत्तरकाशी।।जनपद मनेरी थाना के अंतर्गत बायाणा गांव में कल एक सनसनी मामला सामने आया गांव में पत्नी वर्षा की हत्या कर पति विष्णु चौहान फरार हो गया वहीं मनेरी पुलिस ने पति विष्णु चौहान को कल रात्रि गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया वहीं दूसरी तरफ मृतका महिला के मायके वाले आरोपी को सख्त सजा देने की मांग को लेकर जिला अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे मायके पक्ष वालों का कहना है कि विष्णु चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा चौहान की धारदार हथियार और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और वर्षा के शव को शौचालय में डाल दिया तथा वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया घटना से पूरे मनेरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मायके पक्ष वाले पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए या आरोपी को हमारे हवाले किया जाए। क्योंकि आज बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ का नारा कहां तक सही है जब बहु-बेटी आज अपने घर में सुरक्षित नहीं है।
-:पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जनपद के तहसील भटवाड़ी थाना मनेरी के अंतर्गत पुलिस के अनुसार कल कोतवाली मनेरी में पर सूचना हुई कि बयाणा मनेरी निवासी विष्णु चौहान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां एक महिला (वर्षा उम्र 28 वर्ष) शौचालय में गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी थी, पुलिस द्वारा महिला को तुरंत जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मामले में मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर अभियुक्त विष्णु के विरुद्ध BNS की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई व अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये जिसके बाद पुलिस द्वारा गत रात्रि को अभियुक्त विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 |
|
पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त विष्णु द्वारा बताया गया कि उसका अपनी पत्नी वर्षा के साथ अक्सर खेतीबाड़ी,आर्थिक तंगी व छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। कल भी उनके बीच आपसी झड़प हो गयी थी आपस में हाथापाई के दौरान उसने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती मारी तथा दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे शौचालय में रखकर फरार हो गया था। रात्रि को ही कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा माह मार्च 2025 में भी अभियुक्त विष्ण को शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के मामले 170 BNSS के अन्तर्गत जेल भेजा गया था।
No comments:
Post a Comment