देहरादून-पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आपदा पीड़ितों से की मुलाकात आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपए के तत्कालिक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, September 11, 2025

देहरादून-पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आपदा पीड़ितों से की मुलाकात आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपए के तत्कालिक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा

देहरादून-पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आपदा पीड़ितों से की मुलाकात आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपए के तत्कालिक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा 




देहरादून।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे।जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीएम का स्वागत किया  पीएम को उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करना था लेकिन खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का हवाई निरीक्षण रद्द हो गया।उसके बाद पीएम की  अध्यक्षता में देहरादून में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा की स्थिति और संचालित किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्रीय टीम द्वारा किए जा रहे नुकसान के विस्तृत आकलन के बाद अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।






प्रधानमंत्री  ने केंद्र सरकार की ओर से आपदा में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन  योजना से व्यापक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी वहीं क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्यालयों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आपदा प्रभावित प्रदेशवासियों के राहत, पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है।







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के  विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्र से देहरादून आए आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना पीएम ने आपदा पीड़ितों से बातचीत की आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया वही इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित पुलिस एवं  आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा की घड़ी में कार्य करने वाले तमाम रेस्क्यू टीमों से मुलाकात की और जरूरी दिशा निर्देश दिए और रेस्क्यू टीमों को आपदा की घड़ी में अपने कर्तव्य का निर्वहान करने पर सभी को बधाई दी वही इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महामहिम  राज्यपाल लेफ्टनेट जनरल गुरमीत सिंह,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्य सचिव आनंद वर्धन,सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment