Uttarkashi -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड,मार्ग में आए बड़े बड़े बोल्डर NH बंद,मार्ग खुलने में लगेगा समय - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, September 6, 2025

Uttarkashi -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड,मार्ग में आए बड़े बड़े बोल्डर NH बंद,मार्ग खुलने में लगेगा समय

Uttarkashi -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड,मार्ग में आए बड़े बड़े बोल्डर NH बंद,मार्ग खुलने में लगेगा समय 





उत्तरकाशी ।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्कूगाड़ के पास पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर और भारी मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है जिससे मार्ग में कई लोग फस गए है।सूचना मिलते बीआरओ की मशीनें मौके पर पहुंची और बंद राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने कार्य में  जुटी हुई है। वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है लेकिन राजमार्ग पर बड़ी बड़ी चट्टान आने से बीआरओ को मार्ग खोलने भारी दिक्कतें हो रही है।आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत का कहना है कि मार्ग में कई लोग फसे है जिनका सकुशल रेस्क्यू किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड होने से  मार्ग खुलने में अभी समय लगेगा।साथ ही लैंडस्लाइड वाले स्थान ऊपर पहाड़ी में अभी और लूज बोल्डर है जो कभी भी गिर सकते है।




No comments:

Post a Comment