उत्तरकाशी-अतिवृष्टि से नौगांव में अचानक बढ़ा गदेरे का जलस्तर लोगों में रहा अफरा तफरी का माहौल आवासीय मकानों में घुसा मलवा मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान जिलाधिकारी को दिए निर्देश
उत्तरकाशी।।जनपद यमुना घाटी के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत नौगांव बाजार के पास अचानक देवल सारी खड्ड का जलस्तर बढ़ गया जिससे कुछ देर तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा बताया जा रहा है कि नौगांव के ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश एवं अतिवृष्टि से नौगांव के आसपास के गदेरे उफान पर आ गए। मुराड़ी खड्ड,नौगांव मार्केट खड्ड, देवलसारी खड्ड और शौली खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देवलसारी खड्ड में एक मकान मलबे में दब गया,हालांकि गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नौगांव में अतिवृष्टि से बढ़े जलस्तर का संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी को राहत बचाव के आदेश दिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने भी त्वरित राहत दल राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने मलबे से अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग को सुचारू करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए है। तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment