उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त,2 युवा घायल
उत्तरकाशी।। चिन्यालीसौड़ से उत्तरकाशी की ओर आ रहे एक बाईक में सवार 3 युवा अचानक नालूपानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए।गनीमत यह रही कोई बड़ी घटना नहीं हुई वहीं ARTO उत्तरकाशी द्वारा तीनों बाईक सवार को डुंडा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।फिलहाल बाइक सवार में ,विपिन जिसका पैर फेक्चर है,आयुष का हाथ फेक्चर है,जबकि धीरज सामान्य है।
![]() |
No comments:
Post a Comment