उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी,मतगणना के लिए तीन विकासखंडों में लगाई 80 टेबल, मतगणना सम्पन्न करवाने के लिए 535 कार्मिकों की तैनाती - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, July 30, 2025

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी,मतगणना के लिए तीन विकासखंडों में लगाई 80 टेबल, मतगणना सम्पन्न करवाने के लिए 535 कार्मिकों की तैनाती

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी,मतगणना के लिए तीन विकासखंडों में लगाई 80 टेबल, मतगणना सम्पन्न करवाने के लिए 535 कार्मिकों की तैनाती 



-:पंचायत चुनाव मतगणना हेतु  रेंडमाइजेशन प्रक्रिया हुई संपन्न


-:जनपद में आरक्षित कार्मिकों सहित कुल 107 मतगणना सुपरवाइजर तथा 428 मतगणना सहायकों की गई  नियुक्ति


-:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी सुरक्षात्मक प्रबंध किए गए हैं सुनिश्चित: डीएम


-:सभी विकासखंडों में मतगणना हेतु कुल 80 टेबल लगाई जाएगी




उत्तरकाशी।।जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया दो चरणों में दिनांक 24 जुलाई और 28 जुलाई को संपन्न हुई थी। दोनों चरणो मे हुए मतदान की मतगणना जनपद के छः विकासखंडों मोरी पुरोला और नौगांव गंगाघाटी के भटवाड़ी,डुंडा और चिन्यालीसौड़ में कल 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। जनपद की 28 जिला पंचायत सीट, 206 क्षेत्र पंचायत सीट और करीब 521 ग्राम प्रधानों के पदों लिए कल  मतगणना होगी।पंचायत चुनावों की मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आज बुधवार को मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रक्रिया जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।




कल की मतगणना के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट किए नियुक्त 

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से की गई है और इसमें सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया है। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना के लिये सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। मतगणना जनपद के सभी मतगणना केंद्रों पर 31 जुलाई को होगी और परिणामों की घोषणा भी नियमानुसार समयबद्ध तरीके से की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना को पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए आरक्षित सहित कुल 107 मतगणना सुपरवाइजर एवं 428 मतगणना सहायकों सहित कुल 535 कार्मिकों की तैनाती की गई है। 




विकासखण्ड भटवाड़ी में 12, चिन्यालीसौड़ में 14, डुंडा में 14, मोरी में 12, नौगांव में 20, और पुरोला में 8 मतगणना टेबल लगाई गई है साथ ही इन विकासखंडों में आरक्षित सहित क्रमशः 16,19,19,16,26,11 मतगणना सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना की प्रत्येक प्रक्रिया में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और गोपनीय बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान सीडीओ एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment