उत्तरकाशी।।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में पूर्व विधायक समर्थकों का रहा दबदबा समर्थकों ने दर्ज की शानदार जीत
उत्तरकाशी।।जनपद के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भटवाड़ी एवं डुंडा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के घोषित परिणामों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) एवं जिला पंचायत सदस्य पदों पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के समर्थकों ने बड़ी संख्या में विजय हासिल की है।पूर्व विधायक सजवाण ने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस जनादेश को प्रत्याशियों की वर्षों की जनसंवाद यात्रा और सेवा कार्यों का प्रतिफल बताया। विजयपाल सजवाण ने कहा कि यह जीत जनता के उस भरोसे की पुष्टि करता है जो वर्षों से हमारे विचार, कार्यशैली और जनसेवा के प्रति बना हुआ है।


 |
|
बताते चलें है कि गंगोत्री विधानसभा का लगभग हर गांव पूर्व विधायक की राजनीतिक-सामाजिक सक्रियता से प्रभावित रहा है और यही कारण है कि अधिकांश पंचायत क्षेत्रों में उनके समर्थकों को जनसमर्थन प्राप्त हुआ। वहीं कुछ स्थानों पर पराजय हुई है वहां भी मतों का अंतर बेहद कम रहा, जो यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास अब भी उनके नेतृत्व में अटूट है।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को क्षेत्र के विकास,जनसेवा और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु मेरी ओर से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। पंचायतें विकास की प्राथमिक इकाई हैं और इन्हें मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह विजय केवल जनप्रतिनिधियों की नहीं, जनविश्वास की जीत है जो आने वाले समय में हमारी जनआधारित मजबूती का आधार बनेगी और सेवा व विकास की यह यात्रा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।
No comments:
Post a Comment