हरिद्वार-करंट की अफवाह से मची भगदड़,हादसे में 6 की मौत 35 घायल मुख्यमंत्री धामी ने घटना की जांच के दिए मजिस्ट्रियल आदेश
![]() |
हरिद्वार।।मनसा देवी मंदिर के नीचे सीढ़ियों के पास आज सुबह अचानक भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि भगदड़ का कारण अफवाह फैल गई कि हाई बोल्टेज तार जो नीचे गिरी थी तार में करंट है।ये बताया जा रहा है कि मनसा देवी के दर्शन करने जा रहे भारी श्रद्धालुओं की भीड़ में करंट से बचने के लिए भगदड़ मच गई।इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे है।फिलहाल मामला जांच का है। घायलों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।और जो गंभीर घायल है उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए।सीएम ने कहा कि जो हताहत हुए है उनके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए है।साथ ही सीएम ने हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को तत्काल घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल हरिद्वार ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर नीचे सीढ़ी पैदल मार्ग पर भगदड़ मच गई है।जैसे सूचना मिली तत्काल एसडीआरएफ, पुलिस की टीम और 108 सेवा मौके पर पहुंची और लोकल लोगों की मदद से सभी मृतकों एवं घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये बताया गया कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर करंट की अफवाह से लोगों के बीच भगदड़ मच गई। जबकि घटना में घायल हुए लोगों के द्वारा इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई है।फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल हरिद्वार में लाया गया है और जिनकी स्थिति गंभीर है उनको हायर सेंटर भेजा जा रहा है मामला जांच का है पूरे मामले पर जांच की जाएगी जांच में जो भी सामने आएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
No comments:
Post a Comment