दर्दनाक सड़क हादसा- कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक युवती सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत,एक युवती गंभीर रूप से घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 4, 2024

दर्दनाक सड़क हादसा- कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक युवती सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत,एक युवती गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक सड़क हादसा- कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक युवती सहित 5 लोगों  की दर्दनाक मौत,एक युवती गंभीर रूप से घायल





देहरादून ।। मसूरी-देहरादून  मोटर मार्ग चूनाखाल के पास आज सुबह करीब पांच बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार युवक एवं एक युवती सहित  5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन  में कुल 6 लोग सवार थे वाहन में सवार सभी युवक और युवती देहरादून निजी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे ।जो धूमने के लिए मसूरी गए थे।प्रभारी निरीक्षक  अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी । जबकि दो अन्य की  अस्पताल  ले जाते समय मृत्यु हो गई।घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।आज सुबह MDT के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि झड़ीपानी सड़क मार्ग  मसूरी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त  गई हैं। फायर स्टेशन मसूरी व फायर स्टेशन देहरादून से रेस्क्यू के लिए फायर यूनिट भेजी गई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमे से 3 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गई थी।जबकि 3 घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। जिसमें से दो लोगों ने  दम तोड़ दिया।



मृतक
  1-दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर
2 - अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।
  3- आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी। 
  4- हरद्यांश चंद्रा - डीआईटी
  5- तनु

घायल
   नैन्सी, मेरठ

No comments:

Post a Comment

1235