उत्तरकाशी- 10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस स्थान पर काफी जोखिम भरा, राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे ही गड्ढे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, April 29, 2024

उत्तरकाशी- 10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस स्थान पर काफी जोखिम भरा, राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे ही गड्ढे

उत्तरकाशी- 10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस स्थान पर काफी जोखिम भरा, राष्ट्रीय राजमार्ग में  गड्ढे ही गड्ढे





उत्तरकाशी।।जनपद में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ी सेरा के पास काफी जोखिम भरा और राष्ट्रीय राज मार्ग संकरा है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे है।साथ ही बरसात होने पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का भी भय बना रहता है।वहीं राहगीरों का कहना है कि अभी भी बीआरओ  इस पेच पर सड़क का चौड़ीकारण नहीं कर पाया 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल जएगे लेकिन इस स्थान पर यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है बताते चलें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ऑल वेदर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन लंबे समय से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ी सेरा के पास काफी खतरनाक बना हुआ है। बीआरओ( बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) अभी तक भी राष्ट्रीय राजमार्ग का यहां पर चौड़ीकरण नहीं कर पाया है ऐसे में चार धाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 







वहीं लोगों का कहना है कि कुछ साल पूर्व  बीआरओ  ने करोड़ों की लगात से इस स्थान पर सड़क के नीचे काफी बड़ी सुरक्षा दीवाल जरूर लगाई थी लेकिन यह सुरक्षा दिवाल टिक नहीं पाई।और भरभराकर एक दो बरसात में ही गिर गई अब करोड़ों की लगात से लगाई गई सुरक्षा दीवाल के कुछ अवशेष रतूड़ी सेरा के पास नजर आते है। वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट और रतूड़ी सेरा ऐसे दो लैंडस्लाइड जॉन है जहां पर आने वाले 2024 यात्रा सीजन में चारधाम यात्रियों सहित आम लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

1235