उत्तरकाशी-भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई लोक निर्माण विभाग के अमीन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, January 22, 2026

उत्तरकाशी-भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई लोक निर्माण विभाग के अमीन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथ

उत्तरकाशी-भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई लोक निर्माण विभाग के अमीन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथ




उत्तरकाशी।। जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी में कार्यरत टीका राम नौटियाल, अमीन  को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, भटवाड़ी कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा बताया जा रहा है कि अमीन सड़क निर्माण में कटान भूमि के मुआवजे की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में ₹10 हजार की रिश्वत मांग रहा था।वहीं शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि अमीन द्वारा मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है।शिकायत का विधिवत सत्यापन किए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते समय मौके पर ही पकड़ लिया।वहीं अभी विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और सारे दस्तावेज़ खंगालने में जुटी है।





विजिलेंस विभाग ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।और विजिलेंस की टीम पूरी कार्यवाही के बाद आरोपी को देहरादून ले जाएगी। विजिलेंस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उत्तरकाशी के सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा है

No comments:

Post a Comment