uttarkashi-अपनी वेतन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट परिसर में चढ़ी पेड़ों पर,सरकार को उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, March 13, 2024

uttarkashi-अपनी वेतन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट परिसर में चढ़ी पेड़ों पर,सरकार को उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


uttarkashi-अपनी वेतन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट परिसर में चढ़ी पेड़ों पर,सरकार को उग्र आंदोलन की दी चेतावनी



उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय जिला कलक्ट्रेट परिसर में पिछले 23 दिनों से अपनी वेतन वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री धरने पर बैठी है। आज धरने पर बैठी 3 आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े-बड़े पेड़ों पर चढ़ गई। और आत्मदाह करने की कोशिश की जिस पर तत्काल महिला पुलिस सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पेड़ों पर चढ़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पेड़ों से नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री पेड़ों से नीचे नहीं उतरी, धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकJत्रियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना कि हम लगातार पिछले 23 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे दे रही। इसलिए मजबूरन हमें ये कदम उठाने पड़ रहे हैं। आगर हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुछ होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है इसलिए सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है ।तो हम लोग आगे उग्र आंदोलन सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।



No comments:

Post a Comment

1235