उत्तरकाशी-सीमान्त तहसील भटवाड़ी में बनेगा अब नया तहसील भवन,गंगोत्री विधायक के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, March 14, 2024

उत्तरकाशी-सीमान्त तहसील भटवाड़ी में बनेगा अब नया तहसील भवन,गंगोत्री विधायक के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी

उत्तरकाशी-सीमान्त तहसील भटवाड़ी में बनेगा अब नया तहसील भवन,गंगोत्री विधायक के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी



उत्तरकाशी।।।जनपद के सीमान्त तहसील भटवाड़ी में बनेगा अब नया तहसील भवन पहले जीर्ण शीर्ण भवन में संचालित हो रहा था तहसील कार्यालय  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं गंगोत्री  विधायक  सुरेश सिंह चौहान के अथक प्रयास से तहसील भवन निर्माण को स्वीकृति  मिली है और जल्द भवन का निर्माण  कार्य शुरू होगा।बताते चलें कि भटवाड़ी सीमान्त तहसील के लोग लम्बे समय से तहसील भवन निर्माण की मांग कर रहे थे।जो  गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान  के अथक प्रयासों  से लोगों की तहसील भवन निर्माण की मांग पूरी हुई है।गत  वर्ष से लगातार भट्टवाडी तहसील भवन निर्माण के लिए गंगोत्री विधायक  शासन स्तर एवं  मुख्यमंत्री  को पत्राचार कर रहे थे।  अब  शासन स्तर पर भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण को  स्वीकृती मिल गई है। 






भटवाड़ी तहसील मुख्यालय में सन 2012 में आई दैवीय  आपदा में भट्टवाडी तहसील भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसको  बाद चडेथी में स्थित एन,टी, पी, सी के भवन में  सिप्ट किया गया था। लेकिन भटवाड़ी तहसील  भवन न होने के कारण कई बार क्षेत्र के लोगों एवं  जनप्रतिनिधियों ने अनशन धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन स्तर पर अपनी मांग  रखने की कोशिश की लेकिन लम्बे समय बाद भी लोगों यह मांग पूरी नहीं हो पाई उसके बाद विधायक  सुरेश सिंह चौहान ने तहसील भवन की मांग को  प्राथमिकता में रखकर  भट्टवाडी तहसील की मांग को राज्य  सरकार से  स्वीकृत करवाया है। जिस पर भटवाड़ी क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों ने विधायक का आभार जाता है। जब तहसील भवन निर्माण पूर्ण होगा तो भटवाड़ी तहसील  में एसडीम सहित तहसीलदार वहीं पर बैठेंगे और तहसील कोर्ट भी वहीं पर लगेगी  जिससे आम लोगों को सुविधा होगी।

No comments:

Post a Comment

1235