उत्तरकाशी-सड़क कटिंग के कारण जनपद के इस गांव में हो रहा भूधसाव गांव खतरे की जद में ,ग्रामीणों में दहशत,लोकनिर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों हो रहे भूधसाव की नहीं जानकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 19, 2024

उत्तरकाशी-सड़क कटिंग के कारण जनपद के इस गांव में हो रहा भूधसाव गांव खतरे की जद में ,ग्रामीणों में दहशत,लोकनिर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों हो रहे भूधसाव की नहीं जानकारी

उत्तरकाशी-सड़क कटिंग के कारण जनपद के इस गांव में हो रहा भूधसाव गांव खतरे की जद में ,ग्रामीणों में दहशत,लोकनिर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों हो रहे भूधसाव की नहीं जानकारी




उत्तरकाशी।। जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सिल्याण-जसपुर मोटरमार्ग में सड़क कटिंग के कारण सिल्याण गांव के नीचे काफी बड़ा भूधसाव हो रहा है।जिससे सिल्याण गांव को लगातार खतरा बना हुआ है। सिल्याण गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15- 20 दिनों से सड़क कटिंग के कारण गांव के नीचे बड़ा भूधसाव हो रहा है।जिसके कारण लगभग 20 से 30 पेड़ टूट कर नीचे आ गए हैं। और सिल्याण गांव के तीन-चार मकानों में दरारें पड़ गई है।साथ ही भूधसाव के कारण ग्रामीणों के खेतों नुकसान पहुंचा है।और पूरे गांव को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी इस सड़क में कटिंग का कार्य कर रहा है। लेकिन विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण आज सिल्याण गांव को खतरा पैदा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सिल्याण गांव के नीचे हो रहे भूधसाव बारे में सूचित किया गया पर अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यदि लोक निर्माण विभाग के द्वारा जल्द ही गांव के नीचे हो रहे भूधसाव का स्थाई उपचार नहीं किया जाता तो पूरा गांव खतरे की जद में आ जायेगा।





वही सिल्याण  गांव के ग्रामीणों ने गांव में हो रहे भूधसाव पर जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को एक ज्ञापन दिया और जल्द ही इस पर उपचार करने की मांग की है। साथ ही जब लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता से भूधसाव  के बारे में जानकारी लेनी  चाई तो  लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी  के अधिशासी अभियंता का कहना है कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। कि सिल्याण में सड़क कटिंग के कारण भूधसाव  हो रहा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी लापरवाह  बना हुआ है जिसके कारण गांव के नीचे लगातार बहुत बड़ा भूधसाव हो रहा है।

No comments:

Post a Comment