uttarkashi- कार दुर्घटनाग्रस्त चार लोग गम्भीर घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 24, 2024

uttarkashi- कार दुर्घटनाग्रस्त चार लोग गम्भीर घायल

uttarkashi- कार दुर्घटनाग्रस्त चार लोग गम्भीर घायल 



uttarkashi accident breaking उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के अंतर्गत बोन सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में कार में सवार 4 लोग गम्भीर घायल बताए जा रहे।। घटनास्थल के लिए राहत बचाव दल हुआ रवाना,घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा।।


बताया गया कि डुण्डा ब्लॉक के अंतर्गत समय अपराहन लगभग 02:00 बजे बोन मोटर मार्ग पर एक ब्लेनो कार वाहन संख्या- UK-10A- 5386 जो दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। उक्त वाहन में 04 लोग सवार थे जो घायल हुए हैं जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य (सुरक्षित) बताया गया है और डिस्चार्ज  किया गया हैं जो अपने गंतव्य के लिए चले गये हैं। 

 1- आलेंद्र पुत्र ध्रुव सिंह, उम्र 36 वर्ष।

 2- जयवीर सिंह पुत्र कर्म सिंह, उम्र 52 वर्ष।

 3- मगन सिंह पुत्र वचन सिंह, उम्र 40 वर्ष।

 4- पवन सिंह पुत्र नामालूम, उम्र 42 वर्ष।

सभी ग्राम बोन, तहसील डुण्डा, उत्तरकाशी के निवासी है।

No comments:

Post a Comment

1235