uttarkashi-विधायक ने हीना मोटर मार्ग का किया शिलान्यास,डेढ़ करोड़ की लगात से बनेगी 3 किलोमीटर सड़क, इको सेंसेटिव जॉन एवं वन भूमि के कारण लटका था मामला हाई कोर्ट में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, September 10, 2023

uttarkashi-विधायक ने हीना मोटर मार्ग का किया शिलान्यास,डेढ़ करोड़ की लगात से बनेगी 3 किलोमीटर सड़क, इको सेंसेटिव जॉन एवं वन भूमि के कारण लटका था मामला हाई कोर्ट में

uttarkashi-विधायक ने हीना मोटर मार्ग का किया शिलान्यास,डेढ़ करोड़ की लगात से बनेगी 3 किलोमीटर सड़क, इको सेंसेटिव जॉन एवं वन भूमि के कारण लटका था मामला हाई कोर्ट में



उत्तरकाशी।।।जनपद के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी  के हीना गांव की सड़क का मामला वन भूमि और इकोसिसेंसेटिव जोन के कारण विगत कुछ वर्षों से हाईकोर्ट में लम्बित था हाई कोर्ट से सड़क निर्माण का मामला निस्तारण होने पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने आज सड़क निर्माण का उद्घाटन कर  भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि हीना गांव की सड़क का मामला हाई कोर्ट में लंबित था।हीना गांव की सड़क के लिए गंगोत्री के पूर्व विधायक स्व गोपाल रावत ने राज्य सेक्टर से स्वीकृति दिलाई थी लेकिन सड़क निर्माण का मामला हाई कोर्ट में जाने के कारण सड़क निर्माण का कार्य लटक गया। हीना गांव की सड़क के लिए विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया और अधिवक्ताओं से वार्ताओं की और अब हाईकोर्ट से मामले का निस्तारण होने पर आज मुझे अत्यन्त खुशी है कि हीना गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। 



वही विधायक सुरेश चौहान ने हीना गांव के जनप्रतिनिधियों एवं विशेष कर विजयपाल मखलोगा को धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने इस सड़क के लिए काफी संघर्ष किया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता  विजयपाल मखलोगा का कहना है कि हमें गांव की सड़क निर्माण को लेकर बड़ी चिंता रहती थी जब मैं गांव में जाता था ग्रामीणों की एक ही मांग होती थी की जल्द सड़क  निर्माण कार्य शुरू हो इसके लिए विधायक, ग्राम प्रधान सभी ग्रामीणों के संघर्ष से गांव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदन सिंह पंवार,जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान,प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, घनश्याम चौहान ,अमित सेमवाल, पूर्व प्रधान गजेंद्र मखलोगा ,मुरारी लाल भट्ट, चंदन सिंह राणा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235