uttarkashi-भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर जिला मुख्यालय में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
उत्तरकशी।। नगरपालिका परिसर में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भारत रत्न पं. पंत को श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में विशेष सफाई अभियान चलाकर डेढ सौ से भी अधिक बोरा कूड़ा एकत्रित किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट और जिला गंगा समिति के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के दौरान उत्तरकाशी नगर के प्रमुख बाजारों, रामलीला मैदान, बस अड्डा, कालीकमली धर्मशाला व गंगा मंदिर से सटेे इलाकों सहित मणिकर्णिका घाट पर विभिन्न विभागों के कार्मिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने सफाई अभियान में जुट कर डेढ सौ बौरा से भी अधिक ठोस कूड़ा व प्लास्टिक कचरा एकत्र कर सुरक्षित निस्तारण हेतु नगरपालिका को सौंपा।
No comments:
Post a Comment