uttarkashi-आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 26, 2023

uttarkashi-आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत


uttarkashi-आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत 




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद  के डुंडा देवीधार खट्टू खाल में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों के झुलस ने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि भटवाड़ी बार्सू गांव के पशुपालक की बकरियां ऋषिकेश से वापस उत्तरकाशी ब लौट रहीं थी कि आचानक मौसम खराब होने पर रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से 300 बकरियां और 55 बकरियों के बच्चे झुलस गए जिनकी मोत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग को दी। भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि ग्राम बार्सू के संजीव रावत की बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी बारसु गांव आ रही थी, जो कि देर शाम खट्टू खाल गांव में पहुंची थी। तभी मौसम खराब होने के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 300 बकरियां और करीब 55 छोटे बकरी के बच्चे बिजली से पूरी तरह झुलसने से मौत हो गई। जिला प्रशासन सहित पशुपालन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

वही भाजपा नेता जगमोहन  सिंह रावत और ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने जिला प्रशासन सहित सरकार से पशुपालक के हुए  नुकसान के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।


 

No comments:

Post a Comment

1235