uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द, ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्यदाई संस्था की बड़ी लापरवाही के कारण बना बड़ा लैंडस्लाइड जॉन, निर्माणदाई कंपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगा रही है पलीता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, March 25, 2023

uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द, ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्यदाई संस्था की बड़ी लापरवाही के कारण बना बड़ा लैंडस्लाइड जॉन, निर्माणदाई कंपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगा रही है पलीता


uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द, ऑल वेदर सड़क निर्माण  कार्यदाई संस्था  की बड़ी लापरवाही के कारण बना बड़ा लैंडस्लाइड जॉन, निर्माणदाई कंपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगा रही है पलीता




उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास भारी लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सुबह से वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। ऑल वेदर सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था ABCI की बड़ी  लापरवाही के कारण धरासू बैंड से आगे गंगोत्री  ऋषिकेश सड़क मार्ग पर बड़ा डेंजर लैंडस्लाइड जॉन बना हुआ है। लोगों का कहना है A B C I   निर्माण  कंपनी पिछले 2 सालों में इस मार्ग को नहीं बना पाई  जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि जिला प्रशासन ने भी कई बार सड़क निर्माण कार्य मे  तेजी लाने के निर्देश  बीआरओ और निर्माण कंपनी ABCI  को दिए लेकिन  निर्माण कंपनी  की लचर कार्यप्रणाली के कारण यह जॉन खतरे से खाली नहीं है बड़ी बात आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है और यात्री इसी मार्ग से गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा करने आते है लेकिन मार्ग काफी खराब होने के कारण यात्रा सीजन में यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द, ऑल वेदर सड़क निर्माण  कार्यदाई संस्था  की बड़ी लापरवाही के कारण बना बड़ा लैंडस्लाइड जॉन, निर्माणदाई कंपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगा रही है पलीता



बताते चलें कि कल रात्रि करीब 10:00 बजे धरासू बैंड से करीब 500 मीटर आगे ऋषिकेश औरर गंगोत्री सड़क मार्ग पर अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिरने  के  कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए ABCI कंपनी पर प्रश्न  खड़ा होता है कि आखिर निर्माण कार्य कंपनी केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर  चारधाम  सड़क निर्माण पर  क्यों पलीता लगा रही है।


No comments:

Post a Comment

1235