उत्तरकाशी-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल, पूर्व विधायक सजवाण ने कहा पौराणिक माघ मेले से सरकार ने कर रखा किनारा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, January 22, 2023

उत्तरकाशी-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल, पूर्व विधायक सजवाण ने कहा पौराणिक माघ मेले से सरकार ने कर रखा किनारा


उत्तरकाशी-पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान  ने जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार पर खड़े किए  सवाल, पूर्व विधायक सजवाण ने कहा पौराणिक माघ मेले से  सरकार ने कर रखा किनारा




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता   विधायक प्रीतम सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज जोशीमठ में हो रहे भूधासव के कारण वहां की जनता परेशान और पलायन करने को मजबूर है। लोगों ने अपने आशियाने तिनके-तिनके  जोड़कर बनाये है। जोशीमठ के आपदा पीड़ित लोग सरकार से   लगातार मांग  कर रहे है कि केदारनाथ और बदरीनाथ की तर्ज पर हमको मुआवजा मिले और हमारा पुनर्वास हो कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के प्रति सरकार के कदम सही दिशा में पडते नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए हमने मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में मुलाकात की थी कि जोशीमठ के आपदा पीड़ित लोगों समुचित मुआवजा मिले और पुनर्वास हो ।इतना हीं नहीं  कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि वर्तमान में  आयोग द्वारा परीक्षा की गई जिसमें पेपर लीक हुआ और पूर्व में हुई विधानसभा भर्ती हो या Uksssc भर्ती घोटालों  सहित अंकिता हत्याकांड की राज्य सरकार हाई कोर्ट के सेटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच तत्काल प्रभाव  सरकार करवाये। आखिर समझ से परे है कि सरकार सीबीआई जांच से क्यों पीछे हट रही है।




वहीं  गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने स्थानीय मुद्दों को लेकर  कहा है कि आज गंगोत्री विधानसभा में ज्वलंत मुद्दे जस के तस है। सरकार का कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने वाला है लेकिन गंगोत्री विधानसभा में जिला मुख्यालय नगरपालिका में स्थाई कूड़ा डंपिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है। शिविर का सारा पानी गंगा नदी में बह रहा है। जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है, अस्सी गंगा घाटी में सड़कों की स्थिति बदहाल है। इस कारण स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर  है।  उत्तरकाशी मुख्यालय का लाइफ लाइन कहे जाने   वाला तिलोथ का पुल पिछले 7 सालों में नहीं बन पाया है। यहां तक कि आजकल  उत्तरकाशी में पोराणिक माघ मेले का आयोजन चल रहा है लेकिन मेले से सरकार ने किनारा किया हुआ है मेले में अब तक  कोई भी  मंत्री नहीं पहुंचा है माघ मेला हमारी आस्था का केंद्र है। पौराणिक माघ मेले का आयोजन  कोरोना महामारी के दो साल बाद हो रहा है। ऐसे में सरकार का भी दायित्व होता है कि मेले में प्रतिनिधित्व करें, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा है कि अभी 26 जनवरी से  कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम है उसके बाद कांग्रेस पार्टी  गंगोत्री विधानसभा के स्थानीय मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी।





इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष नत्थी लाल शाह,  भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, डुंडा अध्यक्ष दिनेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, कमली भंडारी, पवित्रा राणा, राखी राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

1235