उत्तरकाशी-गंगोत्री,यमुनोत्री,हर्षिल ,सांकरी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हो रहा है हिमपात ,निचले क्षेत्रों में बारिश,पर्यटक उठा रहे लुफ्त
उत्तरकाशी।। जनपद के गंगोत्री , हर्षिल,मुखबा ,धराली, सुखी,यमुनोत्री धाम,पर्यटन स्थल सांकरी सहित जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात्रि से जमकर हिमपात हो रहा है। वही पर्यटक स्थल सांकरी में जमकर हिमपात होने से वहां पर आए पर्यटक बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं और कई पर्यटक तो पहली बार पहाड़ों में बर्फबारी देखकर काफी खुश हुए है जनपद के निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुखी से आगे और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी में बंद हो गया है। हालांकि सुबह लमगांव केदारनाथ मोटर मार्ग चौरंगी खाल में बंद हो गया था।जिस्के करण वहां पर कई वाहन भी फस गए थे। जिसको सुचारू कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि गाड़ियां बर्फ से ढकी है। मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जारी किया था कि जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होगी मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ और देर रात्रि से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है बारिश और हिमपात होने से जनपद में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला गया और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन उत्तरकाशी घूमने आए पर्यटकों के लिए बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है।
बताते चलें जनवरी 2023 की दूसरी बर्फबारी का लुफ्त उठाने पर्यटक भी पर्यटन स्थल सांकरी केदार कांठा में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं कई पर्यटक तो ऐसे हैं जिन्होंने पहाड़ों पर इस प्रकार बर्फबारी का नजारा पहली बार देखा है और पर्यटक काफी खुश हुई है वही आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हो रहा है साथ ही हिमपात होने से गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही लमगांव केदारनाथ मोटर मार्ग चौरंगी खाल में बंद था जिसको सुचारू किया गया है बाकी विद्युत और दूरसंचार ब्यवस्थाएँ सभी जगहों पर बहाल है।
No comments:
Post a Comment