उत्तरकाशी-पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 4 चरस तस्करों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, January 19, 2023

उत्तरकाशी-पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 4 चरस तस्करों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 4 चरस तस्करों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)मुख्यमंत्री के 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस और एसओजी की टीम ने  2.065 किलो अवैध चरस के साथ 4 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि  रूटीन चेकिंग के दौरान  3 लोगों से 1.135 किलोग्राम  जो दिल्ली के रहने वाले है  डुंडा  के समीप और एक व्यक्ति के पास से 930 ग्राम  नालूणा पुल  के पास  से  अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया पकड़ी गई अवैध चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये बताई जा रही है चारों पकड़े गए चरस तस्करों के विरुद्ध थाना कोतवाली  उत्तरकाशी और मनेरी में  NDPS  एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और  आज चारों चरस तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा पुलिस अधीक्षक अपर्ण  यदुवंशी का कहना है कि हम लोग लगातार नशे  खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। अवैध नशे का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही  पुलिस नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



गिरफ्तार अभियुक्त

1-राजकुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी म0न0 1253/01 पाना पपोसिया नरेला दिल्ली(वाहन चालक)

2-राजमकुमार पुत्र प्रेमदर्शन निवासी म0नं0 1590 पाना मोहम्मदपुर नरेला दिल्ली

3-सुनील कुमार पुत्र जयकिशन निवासी म0न0 443 पाना उद्धान मुरपुर नरेला उ0प0 दिल्ली

4-कबूल चन्द पुत्र स्व0 श्री कर्णचन्द निवासी ग्राम क्यारी पो0 जिब्या, थाना धरासू उम्र-45 वर्ष।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कतवाली उत्तरकाशी

2-अशोक कुमार- प्रभारी एस0ओ0जी उत्तरकाशी

3-उ0नि0 प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी

4-व0उ0नि0 उमेश नेगी-कोतवाली मनेरी

5-कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी

6-कानि0 सुनील नौटियाल-कोतवाली मनेरी

7-हे0कानि0 चन्द्रमोहन-कोतवाली उत्तरकाशी

8-कानि0 रंजीत कुमार-कोतवाली उत्तरकाशी

9-कानि0 अरविंद असवाल-कोतवाली उत्तरकाशी

10-कानि0 धनपाल-कोतवाली उत्तरकाशी

11-एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी टीम

No comments:

Post a Comment

1235