उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से छात्र की मौत , छात्रों सहित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, December 10, 2022

उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से छात्र की मौत , छात्रों सहित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन


उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से छात्र की मौत , छात्रों सहित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  छात्र मोहित कुमार की मृत्यु हो गई।वही छात्र की मृत्यु पर कॉलेज के छात्रों सहित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से छात्र की मृत्यु हुई है अगर समय पर छात्र को उचित इलाज मिल जाता है तो शायद छात्र बच जाता था वही छात्रों ने कहा है कि जब तक संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक वह शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। परिजनों का कहना है कि हमने मोहित कुमार को कल अस्पताल में भर्ती करवाया था अगर वह  गंभीर स्थिति में था तो डाक्टरों को उसे हायर सेंटर के लिए रहकर करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ डॉक्टरों ने उसे  ग्लूकोज,और  इंजेक्शन लगाकर इतिश्री कर दी और सुबह तक भी डॉक्टर कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे सुबह 10:00 बजे डॉक्टर ने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई जिससे डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है वहीं छात्रों ने कहा है कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल रेफर सेंटर बन चुका है यहां पर पूर्व में भी कई मरीजों की जान लापरवाही के कारण जा चुकी है।




मामले को गंभीर देखते हुए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान भी जिला अस्पताल में पहुंचे  उप जिला अधिकारी का कहना है कि परिजनों के द्वारा कोई शिकायत पत्र भी नहीं दिया गया है और नहीं परिजन पोस्टमार्टम करवा रहे हैं इसलिए परिजनों से आग्रह किया गया है कि शव का पोस्टमार्टम करवाए, ताकि मृत्यु के कारणों का पता लग पाए फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

1235