उत्तरकाशी- गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का किया विधिवत शुभारंभ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, December 10, 2022

उत्तरकाशी- गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का किया विधिवत शुभारंभ

उत्तरकाशी- गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का किया विधिवत शुभारंभ




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के मनेरा  स्टेडियम में आज से जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ  खेल महाकुंभ का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार भी मौजूद रहे।वही  खेल महाकुंभ में उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न विकास खंडों से लगभग 1700 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहै हैं गंगोत्री विधायक ने कहा कि खेल  प्रतियोगिता पहले न्याय पंचायत स्तर पर फिर विकासखंड स्तर पर और आज से जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है इस खेल महाकुंभ में 14 वर्ष ,17 वर्ष और 21 वर्ष आयु के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं और प्रतिभागियों में खेल महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है। विधायक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार निरन्तर खेल को बढ़ावा दे रही है। खेल महाकुंभ के माध्यम से हमारे जनपद के होनहार नौजवानों में छुपी हुई प्रतिभाओं एवं हुनर दिखाने का अवसर मिला है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए






खेल महाकुंभ के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी  विजय प्रताप भंडारी ने खेल महाकुम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधियों स्वावत किया। युवा कल्याण अधिकारी का कहना है कि जो भी जो प्रतिभागी खेल महाकुंभ में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने जाएंगे। अण्डर-14 बालक वर्ग में 310,बालिका वर्ग में 230 (कुल 540) व अण्डर-17 में बालक वर्ग 360, बालिका वर्ग में 310 (कुल 670) तथा अण्डर-21 में बालक वर्ग में 290, बालिका 260 (कुल 550) तीनों आयु वर्गों के बालक / बालिकाओं के कुल 1760 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने को लेकर अपील की l 10 नवंबर  से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में अण्डर-14, 17,21 आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाॅल, पैन्टॉथालॉन ( दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये 17 से 21 आयुसीमा वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैl जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के प्रथम दिन बास्केटबॉल में मसीह दिलासा स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अण्डर-17 बालक वर्ग में  800 मी० दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम विकास, नौगांव से द्वितीय समीर, मोरी से तृतीय महेन्द्र सिंह तथा बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम कु० साक्षी रावत, भटवाड़ी से द्वितीय अनुसूया व मोरी से तृतीय स्थान पर पूनम रही l वहीं अण्डर-14 बालक वर्ग 600 मी० दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम दीपक राणा, मोरी से द्वितीय नवीन सिंह, पुरोला से तृतीय स्थान पर महेश चौहान रहे।



No comments:

Post a Comment

1235