उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम में अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला बताते चलें कि लंबे समय से गंगोत्री धाम में लगातार अतिक्रमण कर सड़कों के किनारे दुकाने और भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसको लेकर लगातार गंगोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहित जिला प्रशासन से अतिक्रमण को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसी को लेकर आज भारी पुलिस बल और बीआरओ के कर्मचारियों की तैनाती में गंगोत्री धाम में अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान का कहना है कि लगातार सड़कों के किनारे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों और भवनों के निर्माण की शिकायत मिल रही थी आज गंगोत्री धाम में सभी अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment