उत्तरकाशी- जनपद के दूरस्थ गांव के 2 मकानों में भीषण अग्निकांड में घर मे रखा सारा सामान जलकर राख, 6 मवेशी भी झुलसे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, December 6, 2022

उत्तरकाशी- जनपद के दूरस्थ गांव के 2 मकानों में भीषण अग्निकांड में घर मे रखा सारा सामान जलकर राख, 6 मवेशी भी झुलसे

उत्तरकाशी- जनपद के दूरस्थ गांव के 2 मकानों में भीषण अग्निकांड में घर मे रखा सारा सामान जलकर राख, 6 मवेशी भी झुलसे



उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद के दूरस्थ तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम गंगाड में 2 भवनों में आज दिन करीब 2:45 बजे भीषणआग लग गई।वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, अग्निशमन ,राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताते चले कि गोविंद वन्य पशु विहार के उपनिदेशक ने बताया कि आग गांव के दो मकानों में लगी तो ग्रामीणों और गोविंद वन्य पशु विहार के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,तब तक घटना  में घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और ग्रामीणों की 6भेड़ें भी अग्नि कांड में जल गई। तो दूसरी तरफजिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने भीषण अग्निकांड पर कहां है कि दूरस्थ मोरी तहसील के ग्राम गंगाड में भीषण अग्निकांड की सूचना आई है इसके लिए राजस्व विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशु विभाग की टीम को मोके के लिए रवाना किया गया है यह क्षेत्र काफी दूर है और यहां पर नेटवर्किंग भी नेटवर्क भी नहीं है पैदल दूरी है यहां पर टीमो को पहुंचने में समय लगेगा। 



No comments:

Post a Comment

1235