उत्तरकाशी-रवांई शरदोत्सव विकास मेले का हुआ शुभारंभ,शरदोत्सव मेले का उद्घाटन आराध्य भगवती की डोली के सानिध्य में प्रभारी मंत्री ने रिवन काटकर किया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, November 5, 2022

उत्तरकाशी-रवांई शरदोत्सव विकास मेले का हुआ शुभारंभ,शरदोत्सव मेले का उद्घाटन आराध्य भगवती की डोली के सानिध्य में प्रभारी मंत्री ने रिवन काटकर किया

उत्तरकाशी-रवांई शरदोत्सव विकास मेले का हुआ शुभारंभ,शरदोत्सव मेले का  उद्घाटन  आराध्य भगवती की  डोली के सानिध्य में  प्रभारी मंत्री ने रिवन काटकर किया




उत्तरकाशी ।।(ब्यूरो)जनपद के बड़कोट नगर पालिका द्वारा आयोजित रवांई शरदोत्सव विकास  मेले का,क्षेत्र की आराध्य माँ भगवती की डोली और  प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उद्घाटन किया।  लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार सरंक्षण एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बड़कोट नगर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेला कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल  तक नही हो पाया था और इस वर्ष रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले को भव्य रूप दिया गया  है। मेले के प्रथम दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ छात्राओं एवं लोक कलाकारों द्वारा  किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम रंवाई  जौनसार की लोक संस्कृति पर आधारित थे जिनका मेले में उपस्थित लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। रवांई शरदोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित्त मंत्री व प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि मेले हमारे मेलजोल के संवाहक हैं तथा इन्ही मेलों के माध्यम से हमारी पौराणिक संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। रवांई की संस्कृति की अपनी अलग पहचान है,क्योंकि यहां की संस्कृति सभ्यता दोनों का ही संरक्षण हुआ है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है।




कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बड़कोट निकाय क्षेत्र के विकास के लिए पेयजल की समस्या को जायका से आच्छादित किया जाएगा। बड़कोट पेयजल की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 68 करोड की लागत से बनी डीपीआर शासन के पास आ गई है। डीपीआर स्वीकृत होने पर पेयजल का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका बड़कोट के अवस्थापना कार्यों के लिए सभी 7 वार्डों के लिए 35 लाख देने की घोषणा की। मेले के सुंदर आयोजन को लेकर आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी,बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने मुख्य एवं विशिष्ट अथितियों का स्वागत किया औऱ प्रभारी मंत्री को विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। रंवाई शरदोत्सव एवं विकास मेले में कृषि,उद्यान,पशुपालन, समाज कल्याण,उरेडा,बाल विकास,आजीविका,राजस्व आदि विभागों ने विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।




इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार,प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनबीर सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत,जशोदा राणा,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,बीरेंद्र प्याल,अब्बल चंद कुमाई, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष बीजेपी मुकेश टम्टा सहित कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत सहित भारी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235