उत्तरकाशी- गंगा स्वच्छता अभियान फोटो सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित ,गंगा घाट आरती स्थल के ठीक 100 मीटर आगे बाल्मीकि बस्ती के नीचे बयां कर रही है गंगा स्वच्छता की झलक जिम्मेदार अधिकारी मौन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, November 4, 2022

उत्तरकाशी- गंगा स्वच्छता अभियान फोटो सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित ,गंगा घाट आरती स्थल के ठीक 100 मीटर आगे बाल्मीकि बस्ती के नीचे बयां कर रही है गंगा स्वच्छता की झलक जिम्मेदार अधिकारी मौन

उत्तरकाशी- गंगा स्वच्छता अभियान फोटो सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित ,गंगा घाट आरती स्थल के ठीक 100 मीटर आगे बाल्मीकि बस्ती के नीचे बयां कर रही है गंगा स्वच्छता की झलक जिम्मेदार अधिकारी मौन




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय  गंगा आरती स्थल गंगा घाट पर आज इगास पर्व के उपलक्ष में जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र व स्वजल विभाग के तत्वावधान में गंगा आरती स्थल गंगा तट पर  गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और उसके बाद रंगारंग प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। गंगा स्वच्छता हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। लेकिन अमूमन जनपद में देखने को मिलता है कि गंगा स्वच्छता सिर्फ फोटो सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित रहता है जहां पर आज यह कार्यक्रम था उज़के  ठीक 100 मीटर ऊपर तिलोथ पुल से नीचे और बाल्मीकि बस्ती के समीप सारा कूड़ा और गंदा पानी तथा  शिविर लाइन  पानी गंगा नदी में बह रहा है। यह आज से नहीं लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है। इस और गंगा स्वच्छता से जुड़े हुए तमाम विभाग और अधिकारी कोई पहल करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। सिर्फ गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की इतिश्री की की जाती है। 




आज जब कार्यक्रम शुरू हुआ और मंच पर गंगा विचार मंच  के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट द्वारा कहा गया कि गंगा अपने मायके में ही मैली हो रही है कोई भी अधिकारी जनपद में गंगा स्वच्छता पर पहल करते हुए नजर नहीं आता है। लोकेंद्र बिष्ट ने कहा कि जोशियाड़ा झील में मरे हुए मवेशी पड़े हैं और गंदगी फैली है इतना ही नहीं तामाखानी सुरंग के पास भारी मात्रा में गंगा के ठीक ऊपर शहर का सारा कूड़ा  कचरा पड़ा हुआ है। लेकिन जनपद में जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। गंगा स्वच्छता की इतनी खराब स्थिति मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी। नगर पालिका बाडाहाट उत्तरकाशी आज तक सही तरीके से कूड़े का निस्तारण नहीं कर पाई यहां तक की शिविर लाइन का गंदा पानी गंगा में बह रहा है और गंगा को प्रदूषित कर रहा है।




वहीं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने भी बाद में कार्यक्रम में शिरकत की और अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि गंगा के निर्मल स्वरूप बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता,अविरलता को अक्षुण बनाएं रखने के लिए सामुहिक भागेदारी की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक प्रमुख एवं प्रधानगणों से भी अहृवान किया है कि अपने-अपने ब्लाक एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण में अपना योगदान जरूर दें। ताकि कचरे का उचित प्रबंधन के साथ निस्तारण एवं हमारे पारम्परिक जल स्रोत का पुनरोद्धार हो सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधानों के अलावा नव युवक मंगल दलों की भी प्रशंसा की जिन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं कचरे निस्तारण को लेकर उत्कृष्ट कार्य किए।




इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली,मोरी बचन सिंह पंवार,गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,जिला विकास अधिकारी केके पंत सहित अन्य अधिकारी एवं आईटीबीपी, एनसीसी कैडेट व जनता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235