उत्तरकाशी- दीपावली पर्व पर जनपद से नशे के कारोबार को समूल नष्ट करने का पुलिस ने लिया संकल्प, पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबारियों को दी सख्त चेतावनी
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो(जनपद में पुलिस ने प्रकाश पर्व दीपावली पर संकल्प लिया है। कि जनपद से नशे के कारोबार को समूल नष्ट करना है क्योंकि इस समय जनपद में सबसे ज्यादा युवा वर्ग नशे के कारोबार में लिप्त है और नशे का सेवन कर अपने भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं। जनपद में इस समय स्मेक, चरस का नशा सबसे ज्यादा फैला हुआ है। और इसका सेवन युवा वर्ग सबसे ज्यादा कर रहा है इसी को लेकर पुलिस ने इस प्रकाश पर्व दीपावली पर संकल्प लिया है कि जब तक जनपद से नशे के कारोबार को समाप्त नहीं करते तब तक चेन से नहीं बैठेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने कहा है कि हम एक नशे के विरुद्ध एक्शन प्लान शुरू कर रहे हैं और मैं नशे के कारोबारियों को चेतावनी देता हूं। कि वे नशे के कारोबार को तुरन्त बंद कर दे नहीं तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और यहां तक की उन पर जनपद से बाहर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने उत्तरकाशी जनपद की जनता से अपील की है कि यदि उनकी नजर में कोई भी स्मेक,चरस के नशे का कारोबार कर रहा है या उसका सेवन करता है तो वह इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें इसके लिए उत्तरकाशी पुलिस एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी करेगी वही सूचना देने वाले ब्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। किसी भी दशा में जनपद में नशे के कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment