उत्तरकाशी-आराकोट-चिंवा मोटर मार्ग पर हो रहा है भारी भूस्खलन लोग जंगलों के रास्ते पैदल आवागमन करने को मजबूर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 14, 2022

उत्तरकाशी-आराकोट-चिंवा मोटर मार्ग पर हो रहा है भारी भूस्खलन लोग जंगलों के रास्ते पैदल आवागमन करने को मजबूर


उत्तरकाशी-आराकोट-चिंवामोटर मार्ग पर हो रहा है भारी भूस्खलन लोग जंगलों के रास्ते पैदल आवागमन करने को मजबूर 



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के सुदूरवर्ती विकास खण्ड मोरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण के मुख्य मोटरमार्ग आराकोट-चीवां बालचा मोलडी के पास आज दिन से लगातार भारी भूस्खलन सक्रिय है। भूस्खलन होने से जहां क्षेत्र के लोग पैदल जंगल के रास्तों से आवागमन कर रहे है तो साथ ही पास के गांव को भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी भूस्खलन से हमे आने-जाने में दिक्कतें हो रही है वहीं हम तस्वीरों में से साफ देख सकते हैं कि बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से गिर रहे हैं जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है लगातार हो रहे भारी भूस्खलन से मजबूरन क्षेत्र के लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कई परेशानियों का सामना कर पहाड़ियों को पार कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।



No comments:

Post a Comment

1235