big news uttarkashi-भारी बारिश से पुरोला में 8-10 दुकाने नदी में बही,अभी भी कई घरों को खतरा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 11, 2022

big news uttarkashi-भारी बारिश से पुरोला में 8-10 दुकाने नदी में बही,अभी भी कई घरों को खतरा

big news uttarkashi-भारी बारिश से पुरोला में 8-10 दुकाने नदी में बही,अभी भी कई घरों को खतरा




उत्तरकाशी-भारी बारिश से पुरोला में 8-10 दुकाने नदी में बही,अभी भी कई घरों को खतरा




उत्तरकाशी।। जनपद के पुरोला तहसील मुख्यालय में कुमोला (गाड) नदी का जलस्तर आज रात्रि हुई तेज बारिश के कारण बढ़ने से 8 से 10 दुकानें और पीएनबी का ATM कुमोला नदी में बह गया।लेकिन गनीमत रही कि  कोई जनहानि नहीं हुई और अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है। वही मौके पर पुरोला तहसील प्रशासन सहित पुलिस मौजूद है और जिन मकानों और दुकानों को खतरा बना है उनको खाली करवाया जा रहा है पुरोला में कुमोला नदी का जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं स्थानीय निवासी बृजमोहन और अंकित अग्रवाल का कहना है की शासन प्रशासन को कुमोला नदी में  सुरक्षात्मक  कार्य शीघ्र शुरू करने चाहिए और जिन लोगों का नुकसान हुआ है।उन आपदा पीड़ितो को यथा सम्भव सहायता देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

1235