उत्तरकाशी(ब्यूरो)- गोमुख जल भरने जा रहे कावड़िए की गोमुख पैदल रूट में हार्ट अटैक से मौत,तो दूसरी तरफ उफनते नाले में बहने से युवक मृत्यु - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 17, 2022

उत्तरकाशी(ब्यूरो)- गोमुख जल भरने जा रहे कावड़िए की गोमुख पैदल रूट में हार्ट अटैक से मौत,तो दूसरी तरफ उफनते नाले में बहने से युवक मृत्यु

उत्तरकाशी(ब्यूरो)- गोमुख जल भरने जा रहे कावड़िए की गोमुख पैदल रूट में  हार्ट अटैक से मौत,तो दूसरी तरफ  उफनते नाले में बहने से  युवक मृत्यु




उत्तरकाशी।। गंगोत्री धाम से आगे गंगा के उद्गम स्थल गोमुख  जल भरने  के लिए  जा रहे एक कविडिये की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।गंगोत्री से  3 किलोमीटर आगे गोमुख पैदल रूट आचानक एक कावड़ यात्री को हार्ट अटैक आया जिससे कावड़ यात्री की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक  का नाम प्रताप बताया जा रहा है जिनकी उम्र, 54, वर्ष है यह व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। जो  गोमुख कावड़ जल भरने जा रहा था वही गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों की  टीम मौके पहुंची और मृतक कावड़िये को  गंगोत्री धाम  अस्पताल में पहुंचाया गया।



वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी जनपद में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण उफनते नाले में एक युवक बह गया। नाले में बहने के कारण युवक की मृत्यु हो गई।उक्त युवक पास की आटा चक्की में गेंहू पिसवाने गया था और घर लौटते वक्त ब्यक्ति उफनते नाले को पार कर रहा था कि आचनक उफनते नाले में बह गया  वहीं राजस्व पुलिस ने आज काफी खोजबीन के बाद व्यक्ति के शव का  रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला उत्तरकाशी  भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

1235