उत्तरकाशी-अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर,अवैध चरस की बड़ी खेप पकड़कर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 19, 2022

उत्तरकाशी-अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर,अवैध चरस की बड़ी खेप पकड़कर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर,अवैध चरस की बड़ी खेप पकड़कर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार



उत्तरकाशी।। जनपद की पुलिस लगातार अवैध नशा का सेवन  और अवैध नशे की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते उत्तरकाशी की धरासू  पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान  पानीपत हरियाणा के तीन युवकों पवन कुमार, कुनाल सैनी व अनिल वर्मा के पास से 1 किलो 786 ग्राम अवैध चरस बरामद  पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही तीनो के  विरुद्ध थाना कोतवाली धरासू में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर यवुकों के पास से वाहन को भी सीज कर दिया है।साथ ही  तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी में पुलिस जुट गई है।तीनों युवकों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।पकड़ी गई अवैध चरस की कीमत 1.786 किग्रा0  ( कीमत करीब 1,80,000 रु0) बताई जा रही है।




वहीं पुलिस अधीक्षक  द्वारा बताया गया है कि "नशा व नाश में सिर्फ एक मात्रा का फर्क है। नशा विनाश का रास्ता है। युवाओं को नशे से दूर रखना हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम जनपद उत्तरकाशी को पूर्णतः नशामुक्त बनाने में लगातार काम कर रहे हैं, नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने बताया कि उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरुकता के आभाव मे कुछ ग्रामीण अवैध चरस के कारोबार मे संलिप्त है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ग्रामीण इलाको मे लोगों को पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्राभाव के प्रति जागरुक किया जायेगा" गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 5000 रु0/ का पारितोषिक दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में,उ0नि0 रोहित कुमार-थाना धरासू,कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू,कानि0 दीवान सिंह-थाना धरासू ,कानि0 विनोद कुमार-थाना धरासू

No comments:

Post a Comment

1235