उत्तरकाशी-चुनाव ड्यूटी में लगे सैकड़ों वाहन चालक नहीं कर पाए पोस्टल बेलेट से मतदान कहाँ हुई चूक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 13, 2022

उत्तरकाशी-चुनाव ड्यूटी में लगे सैकड़ों वाहन चालक नहीं कर पाए पोस्टल बेलेट से मतदान कहाँ हुई चूक

डॉ भरत ढोण्डियाल 
उत्तरकाशी-चुनाव ड्यूटी में लगे सैकड़ों वाहन चालक नहीं कर पाए पोस्टल बेलेट से मतदान कहाँ हुई चूक 




वाहन चालक  

उत्तरकाशी।।जनपद में मतदान ड्यूटी में लगे 334 वाहन चालक नहीं कर पाए मतदान । वाहन चालकों का कहना है कि हम सभी वाहन चालक जनपद की तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टियों को लाने और ले जाने का कार्य करेंगे। 14 फरवरी को मतदान होना है। तो हम लोग दूरस्थ क्षेत्रों में रहेंगे जिस कारण हम मतदान नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमने जिला निर्वाचन विभाग से आग्रह किया है कि हमारा पहले मतदान करवाया जाए फिर हमें चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाए हमे मतदान से वंचित न रखा जाए । वही इस मामले पर नोडल अधिकारी डॉ भरत ढोण्डियाल का कहना है कि हमने लगातार वाहन चालक के यूनियन पदाधिकारियों को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए कई बार फॉर्म भरने के लिए कहा है। लेकिन हमारे पास अब तक सिर्फ 19 फार्म ही आए हैं। नोडल अधिकारी का कहना है कि सिर्फ इस समय 19 वाहन चालक ही अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे। जबकि चुनाव ड्यूटी में 100 वाहन चालक रिजर्व ड्यूटी और 353 वाहन चालकों की ड्यूटी लगी हैं। सिर्फ 453  वाहन चालकों में से 19 वाहन चालकों ने ही अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया। बाकी वाहन चालकों का मतदान नहीं हो पाया।अब होगा भी की नहीं यह कहना अभी संभव नहीं है।



वहीं नोडल अधिकारी डॉ भरत ढोण्डियाल का कहना है।कि ये चूक इनके यूनियन पदाधिकारियों से हुई है।इन्होंने मतदान के लिए फॉर्म भरकर जमा नहीं करवाए है।इनके मतदान की प्रकिया  14 फरवरी के बाद शुरू की जाएगी

No comments:

Post a Comment

1235