उत्तरकाशी-जनपद में दो स्थानों पर भीषण अग्निकांड कुछ मवेशियों की जलकर हुई मृत्यु
उत्तरकाशी ।।जनपद में जिला मुख्यालय के गोफियारा जल संस्थान विभाग के जलकल स्टोर के प्लास्टिक पाइप में आग लग गई जिससे पूर्ण रूप से प्लास्टिक के पाइप जलकर नष्ट हो गए तो वहीं दूसरी तरफ मोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में आज प्रातः करीब 5:20 बजे 3 परिवारों के भवन भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि कुछ पशुओं जलकर मृत्यु हो गई और घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राजस्व विभाग, फायर सर्विस, SDRF, पुलिस, पशु चिकित्सा, 108 एम्बुलेंस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से प्रातः 07:30 बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया हैं। ग्राम गुराडी में उक्त अग्निकांड में 03 परिवारों के भवन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए लेकिन अग्निकांड में 14 पशुओं जलकर मृत्यु हो गई प्रभावित 3 परिवारों को जिला प्रशासन ने प्रभावित 5 - 5 हजार की सहायता राशि और अन्य राहत सामग्री दी गई लेकिन गनीमत रहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई
प्रभावित परिवारों का विवरण-:रामचन्द्र पुत्र धर्म दत्त गांव, गुराड़ी, पोस्ट, नैटवार, मोरी, 02 गाय, 01 बैल भरत मणि पुत्र केदार दत्त। पशु हानि- 05 बकरी, 01 गाय,ममलेश पुत्र भरत मणि।पशु हानि- 02 भेड़, 01 गाय, 02 बकरी।



No comments:
Post a Comment