देहरादून-माल्टा महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सहित राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार रहे मौजूद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, January 4, 2026

देहरादून-माल्टा महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सहित राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार रहे मौजूद

देहरादून-माल्टा महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सहित राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार रहे मौजूद




देहरादून।। मुख्यमंत्री आवास सर्किट हाउस के समीप उद्यान निदेशालय में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया इस अवसर पर सीएम के साथ कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार  मौजूद रहे प्रदेश के माल्टा, नींबू व चकोतरा तथा उनसे निर्मित मूल्यवर्धित उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के संकल्प के साथ आयोजित “माल्टा महोत्सव” में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माल्टा महोत्सव में  सहभागिता कर विभिन्न जनपदों से पधारे काश्तकारों से संवाद किया  तथा उनके उत्कृष्ट उत्पादों का अवलोकन किया।



माल्टा महोत्सव में मुख्यमंत्री  द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया तथा प्रदेश में माल्टा की खेती को संगठित एवं सुदृढ़ करने के लिए सीएम ने  माल्टा पॉलिसी लाने की ऐतिहासिक घोषणा की । महोत्सव में किसानों का उत्साह और उत्तराखंड के माल्टों की उत्कृष्ट गुणवत्ता यह स्पष्ट करती है कि माल्टे की खेती, प्रसंस्करण एवं विपणन के क्षेत्र में प्रदेश में अपार संभावनाएं विद्यमान हैं।



इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार निरंतर यह प्रयास कर रही है कि माल्टा जैसे स्थानीय फलों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को प्रोत्साहन देकर इसका सीधा लाभ किसानों तक   पहुंचे। माल्टा महोत्सव प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।माल्टा महोत्सव में उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment