उत्तरकाशी- "अतुल्य गंगा साइक्लाथन" के 20 सदस्यीय दल गोमुख(गंगोत्री) से गंगासागर तक करेंगे साइकिल यात्रा, गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 28, 2022

उत्तरकाशी- "अतुल्य गंगा साइक्लाथन" के 20 सदस्यीय दल गोमुख(गंगोत्री) से गंगासागर तक करेंगे साइकिल यात्रा, गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक


उत्तरकाशी- "अतुल्य गंगा साइक्लाथन" के 20 सदस्यीय दल गोमुख(गंगोत्री) से गंगासागर तक करेंगे साइकिल यात्रा, गंगा नदी को प्रदूषण  मुक्त करने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक





उत्तरकाशी ।।।नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी  में  आज अतुल्य गंगा अभियान के सदस्यों ने  गंगा नदी के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए पत्रकारों से वार्ता की अभियान में  सम्मलित पूर्व सैनिकों का 20 सदस्यीय दल गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा करेंगे।यह साइकिल यात्रा 2 मार्च से 2 अप्रैल के तक चलेगी । इस अतुत्य गंगा साइक्लॉथन-2022 की अगुवाई पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर कर रहे हैं। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कलेर ने कहा कि इस साइकिल यात्रा के माध्यम से हम लोग देश को एक बड़ा संदेश देना चाहते है कि गंगा माँ हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है।इसकी स्वच्छता हमारा कर्तव्य है। आज पर्यावरण ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। विशेषकर जल प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है। हमारा जल गुणवत्ता सूचकांक 120वें स्थान पर है। यह अत्यन्त चिंता का विषय है। हम लोग गंगा नदी के आसपास वृक्षारोपण करेंगे ,गंगा नदी के प्रदूषण को मापेंगें, इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे




वही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अतुल्य गंगा मिशन आज उत्तरकाशी जनपद से शुरू हो रहा है। यह अभियान आगामी 11 वर्ष तक चलेगा और इनका एक उद्देश्य है कि बड़ी मात्रा में युवा वर्ग को इस मिशन में शामिल करना है। ताकि पता चल सके गंगा के प्रदूषण में कौन-कौन लोग जिम्मेदार है। इस मिशन में काफी बुद्धिजीवी लोग जुड़े हैं। इस समय अतुल्य गंगा अभियान के सदस्य गोमुख से गंगासागर और बांग्लादेश तक भी 2850 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और गंगा नदी पर विभिन्न परीक्षण भी करेंगे गंगा नदी में कितना प्रदूषण हो रहा है प्रदूषण के लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार है गंगा नदी को प्रदूषण से कैसे बचाया जा सकता है इसके लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इस पर यह दल कार्य करेगा

No comments:

Post a Comment

1235