उत्तरकाशी-आचानक लगी मारुति कार में आग,कार जलकर हुई राख - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 28, 2022

उत्तरकाशी-आचानक लगी मारुति कार में आग,कार जलकर हुई राख


उत्तरकाशी-आचानक लगी मारुति कार में  आग,कार जलकर हुई राख




उत्तरकाशी ।।जनपद मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मातली में एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कुछ देर तक आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रहा कि कार में सवार कार चालक आग लगने के बाद कार से बाहर निकल आया बताया जा रहा है कि कार के पेट्रोल टैंक में आग लगने से कार धूं-धूंकर पूरी जल कर राख हो गई। आसपास के लोगों ने कार को आग से बचाने की पूरा प्रयास किया लेकिन फिर भी कार जलकर राख हो गई

No comments:

Post a Comment

1235