उत्तरकाशी-मंत्री गणेश जोशी का काले झंडे दिखाकर किया विरोध,रोका काफिला पुलिस के छुटे पसीने
उत्तरकाशी।।जनपद के दौरे पर एवं जन जन की सरकार कार्यक्रम से लौट रहे राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोरी में काले झंडे दिखाकर भारी विरोध किया साथ ही गणेश जोशी वापस जाओ मुर्दाबाद के नारे लगाए यहां तक कि कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर लेट गए और मंत्री का काफिला रोक दिया वहीं वहां पर मौजूद भारी पुलिस बल के प्रदर्शनकारियों को NH से हटाने में पसीने छूट गए क्योंकि लगातार मंत्री का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। इस बीच पुलिस को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री की गाड़ी और काफिले को प्रदर्शनकारियों के बीच से निकाला लेकिन फिर मंत्री की गाड़ी को कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर पुल पर रोक दिया वहां पर भी पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों हटाया फिर मंत्री की गाड़ी गंगोरी से रवाना हुई।
दरअसल विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि मंत्री आज तक संगम चट्टी क्षेत्र में नहीं आए जहां कि सड़कें काफी बदहाल है और स्थानीय लोगों को कई सालों से आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं धराली में इतनी बड़ी आपदा आई लेकिन मंत्री गणेश जोशी एक दिन भी आपदा पीड़ितों की सुध लेने नहीं आए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार के मंत्री जनता के जनहित के मुद्दों की अनदेखी करेंगे तो कांग्रेस पार्टी आगे और उग्र प्रदर्शन करेगी।






No comments:
Post a Comment