उत्तरकाशी-जनपद में भालू का आतंक, एक व्यक्ति को किया गंभीर घायल,देहरादून हायर सेंटर रेफर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, December 20, 2021

उत्तरकाशी-जनपद में भालू का आतंक, एक व्यक्ति को किया गंभीर घायल,देहरादून हायर सेंटर रेफर

 उत्तरकाशी-जनपद में भालू का आतंक, एक व्यक्ति को किया गंभीर घायल,देहरादून हायर सेंटर रेफर 


उत्तरकाशी ।।भटवाड़ी ब्लॉक के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की नाजुक  हालत को देखते हुए ग्रामीण उसे सीधे प्राथमिक उपचार के लिए जिलाअस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। सैंज गाँव में भालू ने एक ब्यक्ति पर घर के ही आंगन में  अचानक  हमला कर गम्भीर घायल कर  दिया। 



वही जनपद में लगातार भालू  ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है ।बीते कुछ दिनों पूर्व भटवाड़ी प्रखंड में ही भालू ने दो लोगों पर हमला कर घायल किया।क्षेत्र में  भालू के आतंक  से लोग डरे और सहमे हैं शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं।


रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235