उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क निर्माण के कारण मकानों में आई दरारें,पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, December 20, 2021

उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क निर्माण के कारण मकानों में आई दरारें,पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार



उत्तरकाशी-ऑल वेदर सड़क निर्माण के कारण मकानों में आई दरारें,पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार





उत्तरकाशी।।जनपद में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे रतूड़ी सेरा गांव में ऑल वेदर सड़क की कार्यदायी संस्था द्वारा किये गए  कार्य से ग्रामीण खासे परेशान है ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर गांव की अनदेखी को लेकर आरोप लगाए है। आल वेदर सड़क कटिंग के कारण वजह  जहा गांव को जाने वाला एक मात्र रास्ता टूट चुका है वंही कुछ मकानों में दरारें आई है।जिस कारण कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी है।




 जिला मुख्यालय से लगा रतूड़ी सेरा गांव यहाँ आल वेदर सड़क के कटिंग की वजह से आवासीय मकान में दरारें पड़ चुकी है और दरार भी इतनी बड़ी की इसमे आसानी से कोई भी आर पार हो सकता है पैदल रास्तो  के हालात इतने खराब हो चुके है। कि बिजली का पोल तक पूरी तरह झुक चुका है आल वेदर सड़क से रास्ता मात्र   2  फिट ही बचा है। रास्ते से कभी भी कोई पशु या बीमार या स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो सकतें है । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 साल से लगातार जिलाधिकारी ओर आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है और न ही कोई कार्यवाही हो पाई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि ऑल वेदर सड़क निर्माण के कारण जहां-2  पर भी रास्ते  क्षतिग्रस्त हुए हैं। और मकानों में दरारें आई है। इसके लिए  भू -वैज्ञानिक से सर्वेक्षण किया गया और रिपोर्ट बीआरओ को भेज दी गई है। ताकि क्षतिग्रस्त  रास्तों और मकानों को ठीक कराए जाएं और मुआवजे की राशि भी दी जाए।



रिपोर्ट-सूर्य  प्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235