उत्तरकाशी-जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्त,केंद्र की प्रबंधिका ने कहा एक सितम्बर से योग्य लोगों को दी गई नियुक्ति - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 1, 2021

उत्तरकाशी-जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्त,केंद्र की प्रबंधिका ने कहा एक सितम्बर से योग्य लोगों को दी गई नियुक्ति

 सुनीता बिष्ट हटाई गई कर्मी



 उत्तरकाशी-जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्त,केंद्र की प्रबंधिका ने कहा एक सितम्बर से योग्य लोगों को दी गई नियुक्ति





उत्तरकाशी ।।जनपद मुख्यालय में दिव्यांग  विजय पब्लिक स्कूल तुनलका नोगॉंव के द्वारा संचालित एवं जिला समाज कल्याण विभाग उत्तरकाशी के  सहयोग से पहली बार मार्च 2021 से दिव्यांग पुर्नवास केंद्र चलाया जा रहा है।वहीं   जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पिछले 6 माह पूर्व से कार्य कर रहे सुनीता बिष्ट और प्रमोद राणा  का कहना है कि  विजय पब्लिक स्कूल तुनलका नोगॉंव  के प्रबंधक  द्वारा हमें  बिना कारण बताओ  नोटिस के हटा दिया गया । और हमारी जब से दिव्यांग केंद्र में नियुक्ति हुई तब से हमे वेतन भी नहीं दिया गया और हमे हटा दिया जिससे हम काफी दुखी है।और हम प्रबंधिका से जनना चाह रहे है कि आखिर हमें क्यों हटाया गया।




वहीं विजय पब्लिक स्कूल तुनलका नोगॉंव  द्वारा संचालित दिव्यांग केंद्र की प्रबंधिका विजय लक्ष्मी का कहना है कि जिला प्रशासन की और से मार्च में पहली बार जनपद मुख्यालय में दिव्यांगों की सुविधा के लिए दिव्यांग पुर्नवास केंद्र खोला गया है और इस केंद्र 3 लोगों को नियुक्त किया गया था। जिन तीन लोगों की नियुक्ति हुई उनको वेतन नहीं मिला है वहीं इन लोगों का वेतन जिला समाज कल्याण विभाग की और से जल्द इनको मिल जाएगा।वहीं प्रबंधिका विजय लक्ष्मी ने कहा कि दिव्यांग केंद्र में तैनात दो लोग सुनीता बिष्ट और प्रमोद राणा मुझे लगातार परेशान कर रहे है जिस कारण मैं ठीक से कार्य नहीं कर पा रही हूँ और दिव्यांग केंद्र में तैनात ये दो लोग अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करते है जिस कारण इन कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।और इनको पूर्व में भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है ।प्रबंधिका का कहना है कि जनपद मुख्यालय में दिव्यांग केंद्र में इन कर्मियों के रहने से  दिव्यांगों के कोई कार्य नहीं हो रहे है।वहीं प्रबंधिका का कहना है कि  इनके स्थान पर एक सितंबर आज से नए योग्य लोगों को दिव्यांग पुर्नवास केंद्र में तैनात किया गया है।

विजयलक्ष्मी बिजलवान प्रबंधिका



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235